PM Ujjwala Yojana 2016
PM UJJWALA YOJANA 2016 Initiated by PM UJJWALA YOJANA के बारे में - India 24 करोड़ से अधिक घरों का घर है, जिनमें से लगभग 10 करोड़ घर अभी भी रसोई गैस से रसोई गैस से वंचित हैं और उन्हें खाना पकाने के प्राथमिक स्रोत के रूप में जलाऊ लकड़ी, कोयला, गोबर - केक आदि पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे ईंधनों को जलाने से निकलने वाला धुआं खतरनाक घरेलू प्रदूषण का कारण बनता है और महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हैI इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिलाओ तक शुद्ध इर्धन जैसे एलपीजी को पहुंचने का संकल्प लिया जिससे महिलाओ और बच्चो को किसी भी प्रकार से अपने स्वास्थय के साथ समझौता न करना पड़े। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने १ मई २०१६ को उत्तर प्रदेश के बलिया में इसका शुभांरभ किय। जिसके तहत ५ करोड़ एलपीजी का वितरण हुआ। इसके साथ साथ भारत में मेक इन इंडिया कम्पैन के तहत लाखो लोगो को रोज़गार मिला जैसे सिलिंडर का उत्पादन करना और इसके घरो तक के वितरण प्रणाली में। कौन कर सकता है आव...